जामताड़ा : जामताड़ा में रेल ओवर ब्रिज नहीं रहने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जामताड़ा से मिहिजाम रोड फाटक तक आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. कई बार यहां के निवासी एवं बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया. लेकिन कोरा दिलासा के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ. जिसके कारण लोगों में रोष गहराता जा रहा है.
गौरतलब हो कि जामताड़ा जिले का यह सड़क धनबाद, मिहिजाम, दुमका समेत अन्य स्थानों पर जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग है. जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में दो पहिया, चार पहिया एवं बड़े वाहन आवाजाही करते हैं. इतना ही नहीं इस मार्ग से होकर जिला के आलाधिकारी का काफिला भी गुजरता है. उन्हें भी इस समस्या से प्रतिदिन दो चार होना पड़ता है. बावजूद इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं होती.
क्या कहते हैं विधायक : विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि पूर्व की जनप्रतिनिधि इस ओवर ब्रिज बारे में ध्यान नहीं दिया. दस वर्षो में झारखंड सरकार विकास के लिए काफी पैस देये.
लेकिन यह ओवर नहीं बनना दुर्र्भाग्य की बात है.उन्होंने कहा कि मैं चुनाव जितने के बाद ही विधान सभा में जामताडा के चार मुख्य फाट में ओभर ब्रिज बनाने की मांग सदन में उठाया है. यह फाटक बंगाल को जोडती है मेने रेल मंत्री से भी मिलकर अविलंब ओवर को बनाने की मांग करेंगे अगर तभी नहीं बनती है तो हम अनशन पर बैठेंगे.