Advertisement
डेढ़ वर्ष बाद कौशल को मिला मां का आंचल
जामताड़ा : एसीजेएम की अदालत में दायर परिवाद की अनुसंधान करते हुए करमाटांड़ पुलिस ने सोमवार को डेढ़ वर्ष के बच्चे कांति उर्फ कौशल को न्यायालय में पेश किया. इसके बाद उसे मां मंजु देवी को सौंप दिया. बता दें कि सप्ताह पूर्व मोहनपुर निवासी मंजु देवी ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था. इसमें […]
जामताड़ा : एसीजेएम की अदालत में दायर परिवाद की अनुसंधान करते हुए करमाटांड़ पुलिस ने सोमवार को डेढ़ वर्ष के बच्चे कांति उर्फ कौशल को न्यायालय में पेश किया. इसके बाद उसे मां मंजु देवी को सौंप दिया.
बता दें कि सप्ताह पूर्व मोहनपुर निवासी मंजु देवी ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था. इसमें उसने उल्लेख किया था कि उसके बेटे को कौशल को उसका पिता शिव कुमार मंडल छीन कर गिरिडीह जिला के पहारन थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर ले गया है. इस मामने में त्वाित सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कारमाटांड़ थाना को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था और न्यायालय ने कौशल का सर्च वारंट जारी किया था.
कोर्ट के निर्देश के बाद अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी हीरोमन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कौशल को ढूंढ़ निकाला और सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया. यहां मां को देखते ही कौशल उससे लिपट गया बौर रोने लगा.
बता दें कि मंजू देवी ने अपने पति शिव कुमार मंडल के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा किया है. शिव कुमार डेढ़ वर्ष के पुत्र को जबरन अपने पास रखना चाहता था. जिसकी कानून इजाजत अभी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement