निकाली जागरूकता रैली, पूर्व मंत्री सत्यानंद ने कहा
कुंडहित : विश्व साक्षरता दिवस पर कुंडहित में प्रोजेक्ट कन्या उवि की छात्राओं ने रैली निकाली. रैली प्रोजेक्ट कन्या उवि से प्रारंभ होकर संपूर्ण बाजार का भ्रमण कर साक्षरता संबंधी नारे लगाये. रैली पुन: विद्यालय में पहुंच साक्षरता दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया व सेवा निवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. सभा में विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक सत्यानंद झा व मुख्य अतिथि में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संध के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उप महासचिव माधव चंद्र महतो मौजूद थे. शिक्षक दिवस पर विधायक श्री झा ने कहा कि एक समाज व राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम है.
शिक्षक का स्थान आदिकाल से सर्वोपरि है और रहेगा. आज के समय में शिक्षक की कमी है बावजूद शिक्षक समाज में एक अहम भूमिका निभा रहें हैं. मौके पर शिक्षक संघ के श्री महतो ने कहा कि रामायण व महाभारत काल से ही समाज में शिक्षकों की गुरुओं की पूजा होती आई है.
श्री महतो ने कहा कि झारखंड प्रदेश में शिक्षा का दर 66 फीसदी है, जिसमें से पुरुष 70 फीसदी व महिला 56 फीसदी शिक्षित है. उन्होंने कहा कि जबतक समाज में शिक्षा का दर नहीं बढ़ेगा एक सुंदर समाज व राष्ट्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. सभा को प्रभाकर महतो, प्रो सुकदेव माजी ने भी संबोधित किया.
मंच का संचालन मदुसूदन महतो ने दिया. इससे पूर्व छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत, रवींद्र संगीत गाकर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. मौके पर अजीत घोष, मानिक चंद्र लौह, भैरव चौधरी, मिहिर पान, रोहित महतो, स्वप्न पातर, दिलीप मंडल, उद्देश्वर मुमरू, बादल मंडल, आनंद प्रसाद मंडल, तारापद गोरांई, शांतिपद मंडल सहित अन्य शिक्षक गण व छात्राएं मौजूद थे.