जामताड़ा : स्थानीय रेड क्रास सभागार में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के मौके पर समरोह का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिप अध्यक्ष पुष्पा सोरेन व उपविकास आयुक्त गंदुर उरांव ने संयुक्त रूप से किया.
इस दौरान सभी प्रखंड के साहियाओं ने विभीन्न प्रकार का स्टॉल लगाये थे. इसके माध्यम से लोगों को पोषण की जानकारी दी गयी.
जिप अध्यक्ष श्रीमती सोरेन ने कहा कि यहां हम सब राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य पर एकत्रित हुए हैं, लेकिन हमारे यहां की सभी महिलाओं को पोषण की जानकारी होती, तो हमें यहां उपस्थित होने की जरूरत नहीं पड़ती.
उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में बच्चे कुपोषण का शिकार होते हैं. उन्होंने सभी साहियाओं को अपने–अपने कार्य क्षेत्र की महिलाओं को कुपोषण की जानकारी देने का निर्देश दिया.
उपविकास आयुक्त श्री उरांव ने कहा कि बच्चे अगर स्वस्थ्य नहीं होंगे, तो वह पढ़ाई नहीं कर पायेंगे. सबसे पहले बच्चे की मां को ये ध्यान देनी चाहिए.
मां शिशु कों आवश्यकतानुसार स्तनपान करायें. नौ से 11 माह तक के बच्चों के लिए मां का दूध अमृत के समान है. बच्चा मां का दूध पिता है, तो उसमें कुपोषण होने की संभावना कम होगी.समाज कल्याण पदाधिकारी जावेद अनवर ने कहा कि कुपोषण हमारे सामने एक समस्या है, तो आज हमारे बच्चों को ङोलना पड़ रहा है. इसे दूर भगाना है, तो हम सब को मिल कर इसका मुकाबला करना होगा. इसमें साहिया से लेकर सीडीपीओ तथा बड़े पदाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि तक का साथ चाहिए, तब जा कर कुपोषण मुक्त जिला बना सकते हैं.
मौके पर सीडीपीओ रीता बेसरा, रेड क्रास सचिव राजेंद्र शर्मा, सहिया मधुबाला कुमारी, अंजली देवी, सरिता कुमारी, जमीला खातून, मरजीला खातून, साहीना बीवी सहित अन्य उपस्थित थे.