नाला : प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में मनरेगा जन सुनवाई का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रशांत कुमार लायेक ने की. प्रमुख बबीता मुमरू, उपप्रमुख विमल कांत घोष, पंचायत राज पदाधिकारी शेखर वर्मा, बीपीओ वाणी व्रत मित्र, मनरेगा सहायक धीरेंद्र सिंह की उपस्थिति में मनरेगा की सुनवाई की गयी.
इसमें पोस्ट ऑफिस द्वारा मजदूरों को पास बुक निर्गत करने तथा मजदूरी भुगतान करने जैसी समस्या पर चर्चा की गयी. इस दौरान गेरिया में एक माह से पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मजदूरी का भुगतान नहीं होने का मामला उठाया गया. दूसरी ओर बेनागड़िया गांव के दामोदर मंडल ने बड़ा घोलजोरा पोस्टमास्टर के विरुद्ध लेबर खाता खोलने में पैसा मांगे जाने का आरोप लगाया.
बीडीओ ने इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर रोजगार सेवक तापस मंडल, भजहरी मंडल, मनोज मंडल, नारायण बादयकर, प्रवीर कुमार मंडल, सहित अन्य उपस्थित थे.