प्रतिनिधि, नालादेर ही सही लेकिन प्रशासन को यह तो होश आया कि गोपालपुर मोचीपाड़ा बदहाल हो गया है वहां जाकर लोगों का सुख दुख जानना चाहिए. सोमवार को प्रशासन की एक टीम बीडीओ के नेतृत्व में निरीक्षण को पहुंची और पूरे गांव में व्याप्त समस्याओं की लंबी लिस्ट तैयार की. बता दें कि प्रभात खबर ने इस गांव की खबर को प्रमुखता से छापा था. इसके बाद जिला प्रशासन ने खबर पर संज्ञान लिया और बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लंबे समय से गोपालपुर मुख्य सड़क के किनारे बसे कई घरों एवं ढाबों से गंदा पानी निकल कर सड़कों पर जमा हो जाता है. जो थोड़े ही समय में बजबजा जाती है. गंदगी के कारण हरिजन परिवार के बच्चे प्राय: बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. यहां का प्रदूषित वातावरण से यहां रहने वाले लोग बुरी तरह से प्रभावित है. मौके पर उपस्थित ग्रामीण परिमल रविदास, किष्टो रविदास, वंदना रविदास, चोपी रविदास, रवि रविदास, माना रविदास, बबलू रविदास आदि सहित अन्य लोगों ने गंदगी फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध आवाज उठाई. बीडीओ ज्ञान शंकर ने गांव को साफ सुथरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. कहा गया कि जो भी गंदगी फैलायेंगे उन्हें नोटिस जारी किया जायेगा.———————-फोटो: 04 जाम 07जांच करते बीडीओ.
BREAKING NEWS
अब गोपालपुर का हाल जानने पहुंचे पदाधिकारी
प्रतिनिधि, नालादेर ही सही लेकिन प्रशासन को यह तो होश आया कि गोपालपुर मोचीपाड़ा बदहाल हो गया है वहां जाकर लोगों का सुख दुख जानना चाहिए. सोमवार को प्रशासन की एक टीम बीडीओ के नेतृत्व में निरीक्षण को पहुंची और पूरे गांव में व्याप्त समस्याओं की लंबी लिस्ट तैयार की. बता दें कि प्रभात खबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement