Advertisement
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेटी बचाओ अभियान के तहत किया जा रहा जागरूक
बेटी बचाने को लेकर निकली रैली, हुआ क्विज बेटियों के लिए चल रही कई सरकारी योजनाएं जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेटी बचाव अभियान के तहत सोमवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर से छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. जो पुराना सदर अस्पताल से बाजार होते हुए कन्या आदर्श मध्य विद्यालय कास्तपाड़ा पहुंची. मौके […]
बेटी बचाने को लेकर निकली रैली, हुआ क्विज
बेटियों के लिए चल रही कई सरकारी योजनाएं
जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेटी बचाव अभियान के तहत सोमवार को पुराना सदर अस्पताल परिसर से छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. जो पुराना सदर अस्पताल से बाजार होते हुए कन्या आदर्श मध्य विद्यालय कास्तपाड़ा पहुंची.
मौके पर छात्राओं के बीच क्विज का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ वीके साहा, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डॉ डीके अखौड़ी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सिविल सर्जन डा वीके साहा ने कहा कि बेटी बचाव अभियान तभी सफल हो पायेगा जब लोग जागरूक होंगे. बेटी नहीं होगी तो बहू कहां से लायेंगे. श्री साहा ने कहा कि अब बेटियों की सारी जिम्मेदारी सरकार उठा रही है. फिर उसे जन्म से पहले ही क्यों मार दिया जाता है या जन्म के बाद फेंक दिया जाता है. अवैध रूप से गर्भपात करवाया जा रहा है.
अगर यही सिलसिला चलता रहा तो आने वाले समय में लड़का कुंवारा ही बैठा रहेगा. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों से कहा कि अपने आसपास के लोगों को बताएं कि सरकार उसके जन्म से लेकर शादि तक के खर्च दे रही है. मौके पर डीपीएम दीपक कुमार, पंकज कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement