23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी के अचानक ब्रेक डाउन होने से रेल परिचालन ढ़ाई घंटे ठप

हावड़ा-जम्मूतवी, हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस व हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रहा प्रभावितप्रतिनिधि, मिहिजाम जामताड़ा और चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार तड़के करीब 3 बजे जसीडीह की ओर जा रही लंबी और लोडेड मालगाड़ी के अचानक ब्रेक डाउन होने से करीब ढ़ाई घंटे तक इस रूट पर रेल परिचालन बाधित रहा. रेलवे सूत्रों ने बताया […]

हावड़ा-जम्मूतवी, हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस व हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रहा प्रभावितप्रतिनिधि, मिहिजाम जामताड़ा और चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार तड़के करीब 3 बजे जसीडीह की ओर जा रही लंबी और लोडेड मालगाड़ी के अचानक ब्रेक डाउन होने से करीब ढ़ाई घंटे तक इस रूट पर रेल परिचालन बाधित रहा. रेलवे सूत्रों ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन का पहिया बार बार पटरी पर फिसल रहा था. जिससे मालगाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर खड़ी एक दूसरी मालगाड़ी में लगी रेल इंजन को मौके पर रवाना किया गया. करीब साढ़े पांच बजे सुबह मालगाड़ी रवाना हुई. जिसके बाद इस रूट पर रेल सेवा सामान्य हुई. अप लाइन पर यातायात बाधित होने से 2331 अप हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन बोदमा होम पर करीब 3 बजे से ही खड़ी रही. हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन, 3043 अप और 08449 अप ट्रेनें भी विलंब से चली. इससे रेलयात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें