25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल में पूर्ण होंगे लंबित आवास

नाला : प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा जेई के साथ योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान उन्होंने मनरेगा, इंदिरा आवास तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता सूची संशोधन कार्यक्रम के सफल […]

नाला : प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा जेई के साथ योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान उन्होंने मनरेगा, इंदिरा आवास तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रगति की समीक्षा की.

उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता सूची संशोधन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. चुनाव के मद्देनजर नाला को विधानसभा का कलस्टर केंद्र बनाया गया है. उन्होंने सभी रोसे तथा पंसे को वित्तीय वर्ष 09-10 से अब तक का लंबित आवास अप्रैल तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने एरिया प्रोफाइल राष्ट्रीय पंचायत पोर्टल, प्रिया सॉफ्ट एंट्री का के स बुक जमा करने सहित ई-पंचायत से संबंधित प्लान प्लस, एक्शन सॉफ्ट, एनएडी पर दिशा-निर्देश दी.

उन्होंने 15 अप्रैल तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के सत्यापन कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण का कार्य दो मई से आठ मई तक होगी एवं 15 मई को सत्यापन रिपोर्ट को ग्राम सभा में पारित कराने की बात कही. मौके पर बीपीओ मरियस मुर्मू, जीपीएस अनिल कुमार, बीसीओ देवनारायण रविदास, सअ निखिल चंद्र साह, कनीय अभियंता सरजू दास, एचएन शर्मा, पंस महेश सिन्हा, दिलीप मंडल, विश्वजीत दुबे, चंचल दास, तापस मंडल, गिरिधारी मंडल, जेई अजय किस्कू सहित अन्य रोसे तथा पंचायत सचिव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें