18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…. एक्सचेंज में आग लगने से लाखों की संपत्ति राख

– मोबाइल व ब्रॉडबैंड सेवा कई घंटे रहा बाधित- दोपहर बाद बैंकों में बहाल हुई आंशिक सेवा- क्षेत्र में है 800 ब्रॉडबैंड उपभोक्तामिहिजाम . भारत संचार निगम लिमिटेड की चित्तरंजन चिल्ड्रन पार्क स्थित टेलीफोन एक्सचेंज में बीती रात आग लग गयी. इसमें लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया. वहीं घटना से करीब 10 […]

– मोबाइल व ब्रॉडबैंड सेवा कई घंटे रहा बाधित- दोपहर बाद बैंकों में बहाल हुई आंशिक सेवा- क्षेत्र में है 800 ब्रॉडबैंड उपभोक्तामिहिजाम . भारत संचार निगम लिमिटेड की चित्तरंजन चिल्ड्रन पार्क स्थित टेलीफोन एक्सचेंज में बीती रात आग लग गयी. इसमें लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया. वहीं घटना से करीब 10 घंटे बाद तक क्षेत्र में मोबाइल, ब्रॉडबैंड सेवा ठप रहा. इससे बैंक, रेलवे, सरकारी दफ्तर सहित अन्य कामकाज प्रभावित हुआ. आग रात्रि करीब दो बजे एक्सचेंज के मोबाइल एंड ब्रॉडबैंड सेक्शन में लगी. आग लगने का कारण एसी में हुए शॉर्ट सर्किट का होना बताया गया है. घटना के वक्त एक्सचेंज में गार्ड और एक लाइन मैन मौजूद था. आग बुझाने वाले उपकरणों से करीब एक घंटे में एक्सचेंज के कर्मियों ने काबू पाया. लेकिन इस दरम्यान सारे उपकरण जलकर नष्ट हो चुके थे. दो बार लग चुकी है आग: चितरंजन के इस एक्सचेंज में इससे पूर्व भी दो बार आग लग चुकी है. पूर्व में भी आग लगने का कारण शॉट सर्किट ही बताया गया था. नुकसान का नहीं हो सका आकलन: घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएनएल आसनसोल के डीजीएम एसके दे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है. लेकिन कीमती उपकरण जल गये हैं.बैंकों में तत्काल सेवा : एक्सचेंज इंचार्ज निखिलेश सरकार ने बताया कि यहां 800 ब्रॉडबैंड उपभोक्ता है. जिसमें केबल के कुछ भाग, लोवर केशिया के कुछ हिस्से, चित्तरंजन क्षेत्र और मिहिजाम के महत्वपूर्ण संस्थान शामिल है. सोमवार दोपहर करीब 12 बजे आंशिक रूप से बैंकों के लिंक के लिए तत्काल सेवा उपलब्ध करा दी गयी है. शेष स्तर पर मरम्मत कार्य जारी है………………………….फोटो : 16 जाम 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें