फोटो : 15 जाम 19,20,21 प्रतिक्रिया देते ग्रामीण – पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने करवाया था निर्माण- अब तक नहीं खुला पुस्तकालय भवन का ताला- बरकरार रही पुस्तकों की समस्यानारायणपुर, प्रतिनिधिप्रखंड में बने दिनदयाल पुस्तकालय इन दिनों मवेशियों का विश्रामगृह बन गया है. इस भवन का निर्माण सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने कार्यकाल के दौरान 1999 में करीब एक लाख रुपये की लागत से करवाया था. जिससे बच्चों क ो पुस्तक की कमी के समस्या से निजात मिले. लेकिन उनका यह सपना ही बन कर रह गया.गायब हो रहे दरवाजे-खिड़की:पुस्तकालय भवन के दरवाजे व खिड़की धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं. भवन में भी जगह-जगह से पानी रिस रहा है. अब तो आलम यह है कि भवन परिसर में मवेशियां आराम फरमाते हैं. इसे लेकर लोगों ने कई बार विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. लेकिन इस दिशा मंे किसी ने ध्यान नहीं दिया. क्या कहते हैं ग्रामीण: इस संबंध मंे ग्रामीण भिखु मंडल, संजय मंडल, चरका मंडल, उगनी देवी, हरपद दास आदि ने बताया कि इस पुस्तकालय भवन के बनने से आस थी कि छात्र- छात्राओं को सुविधा मिलेगी.क्या कहते हैं मुखिया: इस संबंध मंे मुखिया ने कहा कि पुस्तकालय एक बड़ी सोच थी पर इस दिशा मंे पहल नहीं होने के कारण यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सका. यदि भविष्य मंे पंचायत फंड में रुपये मिले तो इस दिशा मंे पहल की जायेगी. बीडीओ ने कहा: इस संबंध में नारायणपुर बीडीओ रामनारायण सिंह ने कहा कि फंड के आते ही इसकी मरम्मती करवायी जायेगी.
BREAKING NEWS
ओके… 1999 में निर्मित पुस्तकालय भवन खुलने से पूर्व हो गया जर्जर
फोटो : 15 जाम 19,20,21 प्रतिक्रिया देते ग्रामीण – पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने करवाया था निर्माण- अब तक नहीं खुला पुस्तकालय भवन का ताला- बरकरार रही पुस्तकों की समस्यानारायणपुर, प्रतिनिधिप्रखंड में बने दिनदयाल पुस्तकालय इन दिनों मवेशियों का विश्रामगृह बन गया है. इस भवन का निर्माण सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement