नारायणपुर: थाना क्षेत्र के झिलुवा गांव मंे दहेज को लेकर एक विवाहिता को परिवार के लोगोंे द्वारा हत्या करने का मामला प्रकाश मंे आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चलायी जा रही है.
मृतक चंपा देवी उम्र 36 वर्ष को उसके ससुरालवालों द्वारा दहेज के रुप में एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी. इस कारण ससुराल के लोगों ने शादी के कुछ ही वर्षांे बाद उसे शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताडि़त किया.
जाने लगा. संबंध मंे मृतक के भाई गजानंद मंडल ने बताया की मेरी बहन आज सुबह मुझे सूचना दी की मेरे पति सौदागर मंडल, सास, ससुर रामेश्वर मंडल, देवर प्रकाश मंडल, संुदाम मंडल, महेश मंडल सभी लोग एक मत होकर मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं. सूचना पाकर पहुंचे भाई को उसकी लाश मिली. घटना रविवार की दोपहर की बतायी जा रही है.