नाला . जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने उपायुक्त के निर्देशानुसार 16 फरवरी को नाला प्रखंड के कई विद्यालय, पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. देर शाम को प्रखंड परिसर में पहुंचने के क्रम में प्रभात खबर के साथ वार्ता में कहा कि नाला के मवि सारसकुंडा, प्रा स्वास्थ्य उपकेंद्र, पंचायत भवन धोबना, नव प्राथमिक विद्यालय कपासडंगाल का निरीक्षण किया. इस क्रम में मवि सारस कुंडा के सचिव ने 12 बजकर 58 मिनट में विद्यालय छुट्टी कर दी. श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने घटिया एमडीएम खिलाने की शिकायत की. विद्यालय में छात्रवृत्ति वितरण नहीं करने तथा साइकिल वितरण नहीं करने की शिकायत मिली. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र सारसाकुंडा बंद पाया गया. नव प्राथमिक कपासडंगाल भी निरीक्षण के क्रम में बंद पाया गया. उन्होंने कहा कि जब वे धोबना पंचायत पहंुचे तो पंचायत सचिव अनुपस्थित पाये गये तथा रोजगार सेवक बगल के गांव में आवासन करने की जानकारी मिली. कहा कि पंचायत भवन के पास मौजूद मजदूर देना सोरेन ने कहा कि उन्हें दो माह से कोई रोजगार नहीं मिला है. वहीं जब उप्रावि धोबना पहुंचे तो सचिव छोटेलाल मुर्मू अनुपस्थित मिले. श्री सिंह ने कहा कि निरीक्षण की रिपोर्ट उपायुक्त को देंगे. उसके बाद कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
ओके… जिला सांख्यिक ी पदाधिकारी ने नाला प्रखंड का किया दौरा
नाला . जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने उपायुक्त के निर्देशानुसार 16 फरवरी को नाला प्रखंड के कई विद्यालय, पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. देर शाम को प्रखंड परिसर में पहुंचने के क्रम में प्रभात खबर के साथ वार्ता में कहा कि नाला के मवि सारसकुंडा, प्रा स्वास्थ्य उपकेंद्र, पंचायत भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement