17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :’:: मुर्गाटोना गांव में खेलकूद का आयोजन

प्रतिनिधि, मिहिजामअंगरेज विद्रोह के महानायक तिलका मांझी के शहादत दिवस पर बुधवार को मुर्गाटोना फुटबॉल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जेएमएम के सांसद प्रतिनिधि सह जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम व अन्य अतिथियों ने तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री हेंब्रम ने कहा कि तिलका […]

प्रतिनिधि, मिहिजामअंगरेज विद्रोह के महानायक तिलका मांझी के शहादत दिवस पर बुधवार को मुर्गाटोना फुटबॉल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जेएमएम के सांसद प्रतिनिधि सह जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम व अन्य अतिथियों ने तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री हेंब्रम ने कहा कि तिलका मांझी ने अंगरेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की थी. इतिहास इसका गवाह है. जेएमएम भी ऐसे सपूतों के आदर्श पर चलने का संकल्प लेता है. आने वाले दिनों में जेएमएम भी राज्य की सत्ता में वापसी के लिए मौका परस्त सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़ में अमन मडल, चम्मच गोली दौड़ में सुजाता कुमारी, सूई -धागा दौड़ में आरती हेंब्रम, दो सौ मीटर दौड़ में तारक मंडल, हांडी फोड़ में शिवा मिर्धा, बालिका म्युजिकल चेयर में पूजा गोराय सहित कई खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साव, दुवीसन हेंब्रम, शिवशंकर कुमार, नलिन ठाकुर, मुखिया मोखोनी हेंब्रम, मदन मरांडी, रीता महतो, जैनुल अली, किंकर राय, लालबाबू पांडे, बलराम हेंब्रम, विश्वनाथ मंडल, सपन गोराय आदि थे……फोटो: 11 जाम 24 पुरस्कार देते झामुमो जिलाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें