फोटो : 08 जाम 04,05,06,07 प्रतिक्रिया देते ग्रामीण बिंदापाथर . चापुडि़या पंचायत मंे बसे ग्रामीण आज भी अपने को ठगे महसूस कर रहे हैं. चापुडि़या पंचायत अंर्तगत कुल 12 राजस्व गांव है. यहां उच्च विद्यालय तो है लेकिन समुचित शिक्षक नहीं है. एक उप स्वास्थ्य केंद्र है. जहां दो एएनएम कार्यरत है. समुचित इलाज के अभाव में ग्रामीणों को झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे रहना पड़ता है. पंचायत के चापुडि़या गांव के कोरबोना टोला मंे बसे लगभग 20 आदिवासी परिवार लालटेन युग में जीने को विवश है. गांव के ही प्रधान टोला तथा मोहली टोला मंे कुल चार चापानल खराब है. जानुमडीह और मझलाडीह गांव के बीचों-बीच एक पुलिया की मांग ग्रामीण अरसे से करते आ रहे हैं. लेकिन पुलिया बनाने को लेकर किसी ने रुचि नहीं ली. पुलिया के अभाव में बरसात के दिनों मंे दोनों गांवों का संर्पक सबसे कट जाता है. पंचायत के हरिपुर, चापुडि़या, लालूडीह, पहाड़गोड़ा सहित कई गांवों मंे पक्की सड़क का अभाव है.क्या कहते हैं ग्रामीण पंचायत चुनाव होने से उम्मीद थी कि अब गांव का विकास होगा मगर ऐसा नहीं हुआ. -गोपाल गोस्वामीपंचायत अंर्तगत सैकड़ों बुजुर्गों को अभी तक पेंशन नहीं मिल रहा है.-श्यामलाल मरांडीचुनाव के समय सभी पार्टी के नेता बड़े-बड़े वादे लेकर आते हैं. लेकिन चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं. -हेमलाल मरांडीमोहली जाति के लोग आज भी विकास के मामले मंे काफी पिछड़े हैं. लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. -श्यामलाल मोहली
BREAKING NEWS
ओके… विकास के मामले में पिछड़ा है चापुडि़या पंचायत
फोटो : 08 जाम 04,05,06,07 प्रतिक्रिया देते ग्रामीण बिंदापाथर . चापुडि़या पंचायत मंे बसे ग्रामीण आज भी अपने को ठगे महसूस कर रहे हैं. चापुडि़या पंचायत अंर्तगत कुल 12 राजस्व गांव है. यहां उच्च विद्यालय तो है लेकिन समुचित शिक्षक नहीं है. एक उप स्वास्थ्य केंद्र है. जहां दो एएनएम कार्यरत है. समुचित इलाज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement