18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल समागम पर खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

नगर प्रतिनिधि, जामताड़ास्थानीय गांधी मैदान में बाल समागम के तहत आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास विभाग रांची के बिरसा उरांव उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सियावर प्रसाद उपस्थित […]

नगर प्रतिनिधि, जामताड़ास्थानीय गांधी मैदान में बाल समागम के तहत आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास विभाग रांची के बिरसा उरांव उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सियावर प्रसाद उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में जामताड़ा जिला प्रथम रहा, वहीं दूसरे स्थान पर नाला और तीसरे स्थान पर फतेहपुर प्रखंड रहा. मुख्य अतिथि बिरसा उराव ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेल से बच्चों का शारीरिक विकास होता है. जीवन में शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है. जामताड़ा जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है इन्हें एक प्लेटफार्म की. सरकार ने ऐसे प्रतिभावान बच्चों के लिए प्लेटफार्म तैयार किया है. बाल समागम के तहत बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा. साथ ही अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि खेल में जीत हार लगा रहता है, हार से हताश होने की जरूरत नहीं है. खेल के साथ बच्चों ने जम कर मस्ती भी की. दूसरा दिन चित्रांकन प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विषय ”विज्ञान वरदान है या अभिशाप” रखा गया था. मौके पर एडीपीओ उदय कुमार, एपीओ डोली कुमारी, बीपीओ कृष्ण मनोहर, अर्चना लकड़ा, सोहन कुमार, कंचन कुमारी, नूतन झा, पिंकी कुमारी, संध्या कुमारी, श्याम सुंदर सहित अन्य उपस्थित थे.—————————-फोटो : 31 जाम 15

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें