18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर अवैध दखल करने का आरोप

जामताड़ा कोर्ट . नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा सुरक्षित वन क्षेत्र के जमीन पर अवैध रूप से ईंट का दीवार खड़ा कर कब्जा करने का एक मामला प्रकाश में आया है. वनपाल राजेंद्र राम के आवेदन के आधार पर मिरगा गांव के मनु मिया, अनाउल मिया, गफूर मियां, खुदुस मियां, काहीर मियां, एकबाल मियां, बराउसमान […]

जामताड़ा कोर्ट . नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा सुरक्षित वन क्षेत्र के जमीन पर अवैध रूप से ईंट का दीवार खड़ा कर कब्जा करने का एक मामला प्रकाश में आया है. वनपाल राजेंद्र राम के आवेदन के आधार पर मिरगा गांव के मनु मिया, अनाउल मिया, गफूर मियां, खुदुस मियां, काहीर मियां, एकबाल मियां, बराउसमान मियां, मसस्क मियां, सुदन मियां और नजाम मियां को भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत अभियुक्त बनाया गया है. श्री राम ने बताया कि वन विभाग के कर्मी को सूचना मिली कि मिरगा सुरक्षित वन क्षेत्र के प्लॉट नंबर 108 पर एक सौ से अधिक व्यक्ति हरवे हथियार से लैश होकर इकट्ठा हो नाजायज मजमा बना कर जमीन पर घेराबंदी कर कब्जा कर रहे हैं. इस अवैध कब्जा का विरोध वनपाल ने किया तो इकत्रित व्यक्ति उग्र हो मारपीट पर उतारू हो गये. तब वन विभाग के कर्मी जान बचा भाग खड़े हुए थे. नारायणपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से वन विभाग के जमीन को कब्जा करने की घटना को ले विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही शुरू की जा रही है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पहले सुरक्षित वन क्षेत्र के पेड़ों को अवैध रूप से काट कर पर्यावरण को प्रभावित कर दिया गया. अब इस वन क्षेत्र के जमीन पर अवैध कब्जा करने और इस पर गिद्ध दृष्टि लोग लगाये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें