मिहिजाम : राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों के साथ स्कूल कैंपस में कुछ बाहरी युवकों ने मारपीट कर दो छात्रों को घायल कर दिया. घटना सोमवार दोपहर 12:30 बजे की है.
जानकारी के अनुसार, टाटा सूमो वाहन (जेएच 10 ए 3577) पर सवार युवकों ने स्कूल की चहारदीवारी को वाहन से धक्का मार क्षतिग्रस्त कर दिया. छात्रों ने जानकारी पाकर युवकों से विरोध जताया. इसके बाद युवकों ने 11वीं के छात्र सुधीर कुमार को रड से प्रहार कर घायल कर दिया.
घटना में एक अन्य छात्र विकास सिंह भी घायल हो गया है. मौके पर से सभी युवक तत्काल फरार हो गये. छात्रों ने स्थानीय थाने के मनप्रीत सिंह, सानू कुमार, जय घोष, संजय दास के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है.