मसलिया : जेरूवा खिरकनाली गांव में एक पखवारे से बिजली नहीं है. यहां का ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है. जिससे ग्रामीणों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने मामले में विभाग को अवगत कराया था, लेकिन अब तक किसी तरह की पहल नहीं की गयी है. जेरूवा खिरकनाली गांव में लगभग 102 उपभोक्ता हैं.
उपभोक्ता तपन कुमार पंडित, असीम कुमार, मंटू कुमार, संतोष कुमार, रंजीत कुमार, सुधामय पंडित आदि का कहना है वे बिजली बिल हर महीने ससमय चुकाते हैं, फिर भी अंधेरे में रात गुजारना पड़ता है. मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है. बच्चों को पढ़ने में भी काफी दिक्कत होती है.
इधर बिजली मिस्त्री का कहना है कि उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा होने से ट्रांसफॉर्मर में ओवरलोड पड़ गया था, इसी वजह से ट्रांसफॉर्मर जल गया है. विभाग के एसडीओ बताया कि ओवरलोड से निजात पाने के लिए वहां अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाना होगा. जिसका प्राक्कलन बनाकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय को भेजा जा रहा है.