फोटो है 20 जाम 01 अभाविप ज्ञापन सौंपते विद्यासागर . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को स्टेशन प्रबंधक डीके सिंह को ज्ञापान नगरमंत्री सुमन कुमार दता के नेतृत्व में सौंपा गया. ज्ञापन में जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर ट्रेन सहित हावड़ा रक्सोल मिथिला एक्सपे्रस का ठहराव डाउन व काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का ठहराव अप में भी करने की मांग शामिल है. अभाविप के कार्यकताओं ने बताया कि विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर लोकल सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है. लेकिन रेलवे प्रशासन के शौतेले व्यवहार के कारण ही उक्त ट्रेनों का ठहराव नहीं हो पाया है. जबकि विद्यासागर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन स्थानीय लोगों के साथ-साथ नारायणपुर प्रखंड, करों प्रखंड, सारठ प्रखंड व देवघर प्रखंड के भी लोग इस स्टेशन के माध्यम से या़़त्रा करते हैं. लेकिन रेलवे प्रशासन इस संबंध में किसी तरह की पहल नहीं कर रही है. जिससे लोगों में रेल प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है मालूम हो कि सुबह 7:35 के पैसेंजर के बाद दोपहर 3:15 बजे में एक पैसेंजर है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मौके पर मितेश कुमार साह, जितेंद्र मंडल, गौतम कुमार दत्ता, राहुल कुमार मंडल, विशाल कुमार साह, राजकिशोर मडल, शिवम मंडल, शिवशंकर मंडल, प्रभात कुमार मरांडी, संजय मंडल, मानिक मंडल उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके…. ट्रेन के ठहराव की मांग
फोटो है 20 जाम 01 अभाविप ज्ञापन सौंपते विद्यासागर . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को स्टेशन प्रबंधक डीके सिंह को ज्ञापान नगरमंत्री सुमन कुमार दता के नेतृत्व में सौंपा गया. ज्ञापन में जसीडीह-कोलकाता पैसेंजर ट्रेन सहित हावड़ा रक्सोल मिथिला एक्सपे्रस का ठहराव डाउन व काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का ठहराव अप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement