फोटो: 09 जाम 12 बिखरा हुआ सामान मिहिजाम . थाना क्षेत्र के रेलपार स्थित बाजरापाड़ा में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर दर्जनों लोगों के साथ पहुंचकर तोड़-फोड़ की. मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घटना के बाबत बाजरापाड़ा महुलबना मोड निवासी मु इकबाल अहमद उर्फ लाले ने पुलिस को बताया कि चाचा रमजान मियां, नाजिर हुसैन, इम्तियाज मियां, रुस्तम मियां, हैदर अली, मनिर मियां, शहाबुद्दीन मियां, दिलदार अंसारी, कलिम अंसारी, ससाहब अंसारी आदि ने अपने साथी के साथ घर जाकर मारपीट की. लोहे के साबल से घर की दीवार तोड़ दी. विरोध करने पर पिता इजाज अहमद को मारपीट कर घायल कर दिया. जिसका इलाज धनबाद में चल रहा है. घटना में समिना बीबी भी घायल हुई है. दूसरे पक्ष के रमजान मियां ने आरोप लगाया है कि इजाज अहमद उर्फ अलाउद्दीन और उसके परिजनों फरीद मियां, अफजल अहमद, इकबाल अहमद, फिरोज अंसारी, परवेज अंसारी, जरीना बीबी, समीना बीबी ने उनके साथ मारपीट की है. थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ओके…. जमीन विवाद में मारपीट
फोटो: 09 जाम 12 बिखरा हुआ सामान मिहिजाम . थाना क्षेत्र के रेलपार स्थित बाजरापाड़ा में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर दर्जनों लोगों के साथ पहुंचकर तोड़-फोड़ की. मारपीट में दो लोग घायल हो गये. घटना के बाबत बाजरापाड़ा महुलबना मोड निवासी मु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement