मिहिजाम: करीब एक माह से नंबर बदल-बदल कर मोबाइल फोन पर धमकी दिये जाने और अपशब्द कहे जाने को लेकर हांसीपहाड़ी निवासी सागर मिश्रा ने मिहिजाम थाना में शिकायत की है.
बताया जा रहा है कि सागर के नंबर 9308896861 पर एक महीने से विभिन्न मोबाइल नंबरों से कॉल आ रही थी. पुलिस ने बताया कि उक्त नंबर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सर्किल के हैं. इनके बारे में पता लगाया जा रहा है.