– बाइक चोरी की बड़ी वारदात- एक सप्ताह में हुई दो चोरी- बैंक के निकट गिरोह सक्रियमिहिजाम . शहर में इस दिनों बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. एक ही सप्ताह में इन शातिर चोरों ने एक के बाद एक बाइक उड़ा ली है. दोनों ही घटना बैंक के आसपास ही हुई है. जिस कारण पुलिस की नींद हराम हो चुकी है.दोनों घटना चित्तरंजन स्टेशन रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के निकट से हुई है. पहली घटना 19 दिसंबर शाम करीब सात बजे की है. रेलपार के भुवन मोहन दत्ता रोड निकासी अजीत सिंह के लाल रंग की हीरो होंडा बाइक संख्या डब्ल्यूबी 38 एक्स 4409 को चोरों ने उड़ा लिया. जबकि दूसरी घटना रविवार की है. जिसमें जामताड़ा रोड निवासी व्यवसायी अरुण साव को इसका शिकार बनाया गया. इनकी बाइक जेएच 10 आर 3178 को चोर उड़ा ले गये. इस संबंध में थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी है.रेलमार्ग से पहुंचते हैं चोर: पुलिस के मुताबिक बाइक चोर गिरोह के लोग दूसरे जगहों से आते हैं. यहां आकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस ने बताया जाता है कि ये रेलमार्ग से यहां पहुंचते हैं. बाइक उड़ा कर सड़क मार्ग से निकल जाते हैं. बताया कि इनके बारे में पता लगाया जा रहा है.
ओके….शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, दो लोगों को बनाया शिकार
– बाइक चोरी की बड़ी वारदात- एक सप्ताह में हुई दो चोरी- बैंक के निकट गिरोह सक्रियमिहिजाम . शहर में इस दिनों बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. एक ही सप्ताह में इन शातिर चोरों ने एक के बाद एक बाइक उड़ा ली है. दोनों ही घटना बैंक के आसपास ही हुई है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement