जामताड़ा : जामताड़ा विधानसभा में जिले में मतदाताओं ने बड़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसके बदौलत जामताड़ा विधानसभा में 79.68 प्रतिशत और नाला विधानसभा में 78.14 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. यह जानकारी उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने दी. उन्हांेने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुआ.
जिले के कुल 108 आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं का फूल, चाय और चॉकलेट से किया गया स्वागत. इस कार्य मंे विभिन्न संस्थान के लोगांे का सराहनीय सहयोग रहा. आदर्श बूथों पर स्वंयसेवी संस्था बदलाव फाउंडेशन, दृढ संकल्प, चितरा प्रबंधन सहित अन्य संस्थाओं द्वारा गोद लिया गया था. बीमार व बुजुर्ग मतदाताओं मंे भी दिखा उत्साह चुनाव के इस महापर्व में युवा, बुजुर्ग व बीमार मतदाता भी उत्साहपूर्वक वोट देने पहुंचे. करमाटांड़ में 95 वर्षीय हरमुज मियां वोट देने बूथ पर आये. उन्हें माला पहना कर स्वागत किया गया.