नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में कोयले की अवैध रूप से जमाखोरी मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसमें दस नामजद व 250 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है. इस संबंध में एएसआइ महावीर उरांव ने नारायणपुर थाना में कांड संख्या 190 /2014 में मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मामला काफी गंभीर है.
इसकी जांच की जांच रही है. प्राथमिकी में धर्मपूर गांव के आजाद मियां, लुकमान मियां, तारिफ मियां, शाकिर मियां, मुलखान मियां, हकीम मियां, चरकु मियां, मुख्तार मियां, निजामुद्दीन मियां को नामजद बनाया गया है. एएसआइ श्री उरांव ने बताया कि थाना प्रभारी के निर्देशानुसार विगत 06 दिसंबर को धर्मपुर गांव में अवैध कोयले की जमाखोरी के खिलाफ कार्रवाई के लिये हम वहां गये थे.
कोयले को जब्त कर गाड़ी पर लोड करवा रहे थे. अचानक ग्रामीणों का झुंड वहां आ पहुंचा और पुलिस बल को घेर लिया. जब इस संबंध मे ग्रामीणों को बताया कि कोयला जमाखोरी का अवैध मामला है तो वे लोग पुलिस के हथियार को छिनने लगे. पुलिस ने जब ने इसका विरोध किया तो वे पुलिस को बंधक बना लिया. पुलिस ने जब इसका विरोध किया तो वे लोग पुलिस पर पथराव करने लगे. इस घटना में पुलिस के जवान को चोटें भी आयी है.