बिंदापाथर . तांबाजोर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय चतुर्थ वार्षिक एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. बतौर मुख्य अतिथि जिले के उपविकास आयुक्त बाघमारे प्रसाद कृष्णा ने मशाल बुझा कर इसका समापन किया. डीडीसी ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि खेल से तन-मन स्वास्थ्य रहता है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी होता है. डीडीसी ने कहा कि बच्चे विद्यालय स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में भाग लेकर देश का नाम रोशन करें. मौके पर फतेहपुर प्रमुख अरविंद मुर्मू, डीएवी के प्राचार्य जीएन खान, नवोदय के प्राचार्य एके प्रसाद ने भी संबोधित किया. शिवालिक हाउस एथलीट 14 आयु वर्ग महिला के मर्शीला मरांडी, पुरुष संजय मरांडी, 17 आयु वर्ग के अरावली हाउस के एथलीट पुरुष लखीश्वर मुर्मू, महिला वर्ग में पूर्णिमा किस्कू, 19 आयु वर्ग के पुरुष में मंगल सोरेन, महिला वर्ग में सोनामुनी सोरेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी विजयी प्रतिभागी को उप विकास आयुक्त ने पुरस्कृत किया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने संताली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर विद्यालय के वीके परासर, निलेश कुमार, गुलाब कु जूर, अरुण कुमार, पीके चौधरी, जयनारायण पंडित, पंकज कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.
ओके…. दो दिवसीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
बिंदापाथर . तांबाजोर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय चतुर्थ वार्षिक एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. बतौर मुख्य अतिथि जिले के उपविकास आयुक्त बाघमारे प्रसाद कृष्णा ने मशाल बुझा कर इसका समापन किया. डीडीसी ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि खेल से तन-मन स्वास्थ्य रहता है. पढ़ाई के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement