18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… विकास से दूर महेशमुंडा पंचायत

फोटो : 5 जाम 30,31,32,33नाला . आजादी के 62 वर्ष बीत जाने के बावजूद महेशमुंडा पंचायत के कई गांव आज भी विकास से कोसों दूर है. सड़क, बिजली, अस्पताल, इंदिरा आवास आदि समस्या है. ज्ञात हो कि महेशमुंडा पंचायत अंतर्गत बांखेत, हुडलपनडी, बागटाना सहित अन्य गांव में बुनियादी सुविधाओं का काफी अभाव है. बांखेत गांव […]

फोटो : 5 जाम 30,31,32,33नाला . आजादी के 62 वर्ष बीत जाने के बावजूद महेशमुंडा पंचायत के कई गांव आज भी विकास से कोसों दूर है. सड़क, बिजली, अस्पताल, इंदिरा आवास आदि समस्या है. ज्ञात हो कि महेशमुंडा पंचायत अंतर्गत बांखेत, हुडलपनडी, बागटाना सहित अन्य गांव में बुनियादी सुविधाओं का काफी अभाव है. बांखेत गांव की महेशमुंडा से पाथरघाटा मुख्य सड़क जर्जर है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. -राजा मुर्मू आदिवासी बाहुल्य गांव बागटाना, हुड़लपहाड़ी में समस्याओं का अंबार है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. -जशोदी मुर्मूसड़क तथा पेयजल की समस्या से पूर्ववत है. गरमी के दिनों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा रहता है. यहां पर्याप्त संख्या मंे चापानल नहीं है.- मंगल सोरेनपहाड़ी तथा बागटाना गांव में राजीव गांधी विद्युतिकरण के तहत पोल डेढ़ साल पूर्व गाड़ा गया था. परंतु वन विभाग तथा बिजली विभाग की उदासीन रवैये के कारण आज तक गांव में बिजली नहीं आयी. आज भी लोग ढिबरी युग में जी रहे हैं. -सनत माजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें