विद्यासागर/मधुपुर : मदनकट्टा व विद्यासागर स्टेशन के बीच पोल संख्या 272/11-13 के पास नंग-धड़ंग महिला व पुरुष की छत-विक्षत शव बरामद की गयी है. मामला आत्महत्या का है या हत्या का, दोनों कौन हैं, यहां कैसे पहुंचे, या किसने इनकी हत्या की यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. जबकि पुलिस ने दावा किया है कि दोनों की मौत ट्रेन से गिर कर नहीं हुई है.
क्योंकि पास के तालाब से दोनों के वस्त्र व साबुन के कुछ टुकड़े भी बरामद हुए हैं. पुलिस सभी विंदुओं पर जांच कर रही है. महिला की उम्र 50 व पुरुष की उम्र तकरीबन 55 वर्ष बतायी जा रही है. कयास लगाया जा रहा है कि दोनों पति पत्नी हैं. फिलहाल रेल पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है.
पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. मधुपुर रेल थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर अनुसंधान कर रही है. इधर बरामद कपड़े के पॉकेट से हिंदी विद्यापीठ का एक प्रमाण पत्र मिला है. जिसमें धनेश्वर रजवार, पिता स्व हरिचंद्र रजवार, थाना नारायणपुर के ग्राम घटियारी, पोस्ट चैनपुर अंकित है.