विभागीय लापरवाही से नि:शक्तों को परेशानी
जामताड़ा/फतेहपुर : जिले के नि:शक्तों को सरकार द्वारा दिये जा रहे सुविधाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पर रहा है आज भी सैकड़ों विकलांग सुविधाओं का लाभ मिलने की आस में दर-दर भटक रहे है. जिले के कई विकलांग प्रमाण पत्र से महरूम है, तो कई सरकारी सुविधाओं से महरूम है.
सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजना की राशि महीनों तक पाने से वंचित रह जाते हैं. झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष विपद घोष ने बताया कि जिले में आठ हजार विकालांग है मगर मात्र साढ़े चार हजार विकलांगों को ही सुविधाओं का लाभ मिल पा रहा है.
इस संबंध में अरुण चौधरी ने बताया कि दो साल सात महीना से उसे पेंशन नहीं मिला है. कार्यालय जाने पर जल्द मिलने की बात कह घुमा दिया जाता है.