21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… कई विभागों में नहीं पहुंचते पदाधिकारी

कुंडहित . प्रखंड के कई विभागों में पदाधिकारी नहीं है. विभाग प्रभार में चल रहे हैं. प्रभार के कारण कार्यालय का कामकाज ठप है. कुंडहित के बाल विकास विभाग, कृषि वभाग, कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग तथा आयुर्वेदिक अस्पतालों में चिकित्सक नहीं है. कृषि विभाग में वर्षों से पंचायत सचिव प्रभार में है. बाल विकास विभाग […]

कुंडहित . प्रखंड के कई विभागों में पदाधिकारी नहीं है. विभाग प्रभार में चल रहे हैं. प्रभार के कारण कार्यालय का कामकाज ठप है. कुंडहित के बाल विकास विभाग, कृषि वभाग, कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग तथा आयुर्वेदिक अस्पतालों में चिकित्सक नहीं है. कृषि विभाग में वर्षों से पंचायत सचिव प्रभार में है. बाल विकास विभाग में फतेहपुर सीडीपीओ कुंडहित का प्रभार है. कल्याण विभाग में नाला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंड के प्रभार में है. इन्हें अपने प्रखंड के साथ-साथ प्रभार वाले प्रखंड को भी देखना पड़ता है. वहीं कुंडहित पशुपालन विभाग में लंबे समय से चिकित्सक नहीं है. जानकारी के मुताबिक नाला के चिकित्सक कुंडहित के प्रभार है. किसान अस्पताल आते हैं तो समय पर चिकित्सक नहीं मिलते. चिकित्सक के अभाव में आयुर्वेदिक अस्पताल वर्षों से बंद है. ग्रामीणों क ो अस्पताल का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. बिजली विभाग के कोई अधिकारी नहीं रहते हैं. वहीं लघु सिंचाई विभाग, सिंचाई विभाग तथा श्रम पदाधिकारी एवं आरईओ, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कुंडहित में नहीं रहते हैं. क्या कहते हैं उपायुक्त उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि बीडीओ से जानकारी ली जायेगी कि कौन अधिकारी रहते हैं या नहीं. उसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें