विद्यासागर : करमाटांड़ पंचायत के खोड़ासारो गांव में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन कुआं धंसने की जांच की गयी. बीडीओ मो मुस्तकीम अंसारी, डीसीएलआर सरिता दास, बीपीओ विद्युत कुमार जांच टीम में शामिल थे. सभी जांच पदाधिकारियों ने माना की काम में लापरवाही के कारण यह घटना हुई.
निर्माण कार्य अंतिम चरण में था इसी दौरान रविवार को सामान्य बारिश में ही कुआ पुरी तरह से धंस गया. बताया गया कि कुआ में सिर्फ प्लास्टर बाकी रह गया था. पंचायत सेवक बासुदेव राउत, रोजगार सेवक मनोज सिंह एवं जेई सुरेंद्र शर्मा को मौके पर पहुंचे पदाधिकारियों ने काम में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगायी.
क्या कहते हैं बीडीओ
मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि कुआं निर्माण कार्य में लापरवाही दिख रही है. जेई, पंचायत सचिव, पंचायत सेवक से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है.