कुंडहित : भेलुआ आदिवासी टोला में झाविमो की बैठक वार्ड सदस्य सनातन सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झाविमो के माधव चंद महतो उपस्थित थे. श्री महतो ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परीपूर्ण राज्य के होते हुए भी पिछड़े राज्य की श्रेणी में है.
जिसके जिम्मेवार भाजपा, आजसू, झामुमो की सरकार है. इन तीनों राजनीतिक दलों के विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता की उपेक्षा की है. उन्होंने सिर्फ अपने हित को साधा है. श्री महतो ने ग्रामीणों से झाविमो के हाथ को मजबूत कर राज्य में पुन: बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. इस अवसर पर गोपाल महतो, जिला उपाध्यक्ष राजू राय, रमेश बाउरी, मनोरंजन हांसदा, परेश पंडल, गोपाल हेंब्रम, हराधन मुमरू, मुकुंद मरांडी आदि अनेको मौजूद थे.