कुंडहित : ईद को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में सभी समुदाय के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया. थाना प्रभारी ने लोगों से सभी धर्मो को आदर एवं शांति प्रिय तरीके से मनाने की अपील की.थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने क्षेत्र में ईद की नमाज पढ़ी जाने वाली ईदगाहों, मसजिदों के संबंध में जानकारी ली तथा मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनात करने की जानकारी दी. अंत में ईद की मुबारक बाद देते हुए एक दूसरे के साथ गले मिलकर लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद त्योहार मनाने का निर्णय लिया.
मौके पर एसआइ एससी चौधरी, गुलशन भींगड़े, गय प्रसाद चंद, उत्तम पाल, दामोदर फौजदार, पूर्णिमा धर, अशोक दत्ता, निर्मल मान्ना, दुलाली बाउरी, रफीक हुसैन, भीम सिंह, निमाई सेन सहित अन्य मौजूद थे.