जामताड़ा : करमाटांड़ थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायिक पदाधिकारी बीके तिवारी ने अभियुक्त मुरारी मंडल ताराबहाल और उमा पंडित सिकरपोसनी को जेल भेज दिया.
मुरारी मंडल के विरुद्ध उमा शंकर मंडल ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. उमा पंडित पर सुधीर पंडित से रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप है.