जामताड़ा : झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन व प्रभात खबर के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत सोमवार-14 जनवरी को अमोई मैदान, मिहिजाम में जामताड़ा अौर देवघर की फुटबॉल टीमों के बीच महामुकाबला होगा. इस बाबत आयोजन समिति की अोर से तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
यह मैच कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा. जामताड़ा और मिहिजाम के लोग दूसरे अन्य खेलों के मुकाबले फुटबॉल को काफी पसंद करते हैं. मिहिजाम के खेल मैदान में इस तरह का आयोजन निश्चित रूप से दर्शकों का मनोरंजन करेगा. प्रभात खबर ने जामताड़ा और मिहिजाम के तमाम खेल प्रेमियों से अपील किया है कि वे अमोई मैदान, मिहिजाम पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ायें. ताकि दोनों टीमों के खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा हो अौर वे बेहतर खेल का प्रदर्शन करे सकें.
दोनों ही टीमें इस प्रकार हैं
देवघर टीम : अनिल, प्रदीप, सोम, मनोज, सोनालाल,लुखीराम, अनुरोध, अनिकेष, सुजीत, दीपक, विष्णुलाल, देवेश, प्रवीण, लखिंदर, अजय हांसदा, अजय किस्कू, रूबीलाल, प्रेमलाल, सोनेराम, क्लार्क, कमल, उमेश, बिशाल, राजेंद्र, मुकु, आशीष, साहेबराम, अजय कुमार(इनमें 18 संभावित खिलाड़ी भी शामिल).
जामताड़ा की टीम : इमरान अंसारी, महाबीर हेंब्रम, संजीत टुडू, उमेश हेंब्रम, हीरा लाल किस्कू, सिरचंद मुर्मू, लखीशोर टुडू,सुमन हेंब्रम, हकीम हेंब्रम, संतोष टुडू, अरूप सोरेन, रोहित मुर्मू, रंजीत सोरेन, महेश हेंब्रम, देवलाल मुर्मू, अमर मुर्मू, जयंत हांसदा, इमरान खान, अमिंदो मुर्मू.