बीडीओ ने कहा मजदूरी भुगतान में नहीं बरतें कोताही
मुरलीपहाड़ी : प्रखंड कार्यालय नारायणपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राम नारायण सिंह ने विभिन्न डाक घरों के पोस्ट मास्टरों के साथ बैठक की. इस दौरान श्री सिंह ने मनरेगा मजदूरों के लंबित मजदूरी भुगतान पर विचार विमर्श किया. कहा कि 13 पंचायतों के 27 एफटी का भुगतान क्यों लंबित है. इसकी जानकारी पोस्ट मास्टर से मांगी. संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर बीडीओ ने संबंधित पोस्ट मास्टर को फटकार लगायी.
श्री सिंह ने कहा कि एफटी भुगतान की प्रक्रिया में सरलता ला कर शीघ्र भुगतान करें. पोस्ट मास्टरों ने बीडीओ को आश्वस्त किया कि एफटी का भुगतान दो दिन के अंदर पूरा करेंगे. मौके पर बीपीओ रसिक हेंब्रम, प्रकाश कुमार, धनंजय रजक, काशीनाथ पंडित, टिकैत भंडारी, सुधीर मुमरू, विवेकानंद बास्की, सामेल मुमरू आदि उपस्थित थे.