मिहिजाम : संताल सरना धर्म महासभा ने सोमवार को दर्जन भर लोगों को मुफ्त पेट्रोल और डीजल का वितरण कर केंद्र सरकार का समर्थन किया. सोमवार को विपक्षी दलों के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्वि के खिलाफ बंद का आह्वान किया था. वहीं दूसरी तरफ सोमवार को टुडू पेट्रोल पंप के निकट संताल सरना धर्म महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार टुडू, महासचिव सीमा कुमारी एवं मंत्री प्रमिला हेंब्रम ने मौजूद लोगों को मुफ्त में पेट्रोल एवं डीजल बांटा. मौके पर सरना धर्म महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार एससी-एसटी एक्ट को मजबूत करने का काम किया है. कहा कि संताल सरना धर्म महासभा प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी रहेगी.
कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बावजूद हम सभी मोदी के साथ हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार टुडू ने नरेंद्र मोदी को 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. मौके पर पद्मावती हेंब्रम, मनोज कुमार, रवि कुमार, सजाम मंडल, मनजीत शाहा, रंजन कुमार, सपन कुमार, चंदन साहा, सत्या बेसरा आदि मौजूद थे.