जामताड़ा : कार व ऑटो की सीधी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर पसोई गांव के पास की है. जानकारी के अनुसार कार शुक्रवार करीब शाम चार बजे जामताड़ा की ओर से टुंडी जा रही थी. क्रम में जामताड़ा की ओर से आ रही ऑटो के साथ आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो करीब 15 फिट दूरी पर सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी. जिससे ऑटो सवार नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनिया गांव निवासी सरफात अंसारी एवं सिकंदर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं कार में सवार चालक को भी गंभीर चोट आयी है.
घटना की जानकारी मिलते ही बंजरग दल के जिला संयोजक सोनी सिंह मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जामताड़ा थाना पुलिस पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आयी. घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी पहुंच कर घटना से अवगत हुए.