जामताड़ा : जामताड़ा थाना में रविवार को पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन किया गया. इसमें जनता ने पुलिस को और पुलिस ने जनता को उसके कर्तव्य का बोध कराया.
मौके पर श्री चौधरी से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आयी जनता ने कई ज्वलंत समस्याओं को दूर करने के लिये सुझाव दिये. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोग सहयोग करें समस्या का समाधान किया जायेगा. वहीं जनता की समस्या पुलिस के समक्ष आने पर त्वरित कार्रवाई होगी. बबीता झा ने जामताड़ा महिला थाना में महिला थाना प्रभारी नियुक्त करने की मांग की.
अरुण लक्ष्मीरामका ने पुलिस अधीक्षक से जामताड़ा बस स्टैंड व रेलवे फाटक के इर्द-गिर्द अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. सत्यजीत मिश्र ने कहा कि शहर में लगे अवैध टावर लगाने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की. अधिवक्ता मनोज सिंह ने स्टेडियम के आसपास घुमने वाले मनचलों पर को भगाने की मांग की. साथ ही शहर में अवैध तरीके से चल रहे नन बैंकिंग कंपनी की जांच, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, जजर्र सड़क की मरम्मत, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्रों में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गयी.
श्री चौधरी ने कहा कि महिला थाना में जल्द महिला दरोगा प्रति नियुक्त किया जायेगा. दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का आवश्यक प्रयोग करें. शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी. शहर में मोटरसाइकिल से पुलिस गश्ती भी करेगी. जनता की सहयोग से ही पुलिस काम करती है और करेगी.
जनता के प्रतिनिधि को भी जनता की समस्या को दूर करना होगा. मौके पर विधायक विष्णु प्रसाद भैया, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, कई अधिवक्ता सहित नगर पंचायत के वार्ड पार्षद, मुखिया, ग्राम प्रधान, व्यवसायी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, थाना प्रभारी विनय कुमार राम, मीरा पाल सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.