नारायणपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को भगाने वाले दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार लड़की बीते दिन बुधवार को थाना क्षेत्र के सहरपुरा गांव अपने मामा घर गयी थी. जहां शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे लड़की शौच के लिये तालाब गयी तो पहले से घात लगाये बैठे दो युवकों ने जबरन लड़की को बाइक पर धनबाद ले जाने लगे.
तभी करमदहा के पास परिचित व्यक्ति को देख कर लड़की चिल्लाने लगी. जिसे देख कर ग्रामीणों ने उसे रोका और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.