मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे किया जाम
Advertisement
मजदूरी कर लौट रहे दो मजदूर की मौत
मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे किया जाम पोड़ैयाहाट : गोड्डा- हंसडीहा मुख्य मार्ग एनएच-133 के भटोंधा गांव के पास गुरुवार को एक बाइक व पिकअप वैन की आमने-सामने हुई टक्कर में दो मजदूर की मौत हो गयी. हरियारी से काम कर वापस अपने घर भटोंधा लौट रहा बाइक सवार […]
पोड़ैयाहाट : गोड्डा- हंसडीहा मुख्य मार्ग एनएच-133 के भटोंधा गांव के पास गुरुवार को एक बाइक व पिकअप वैन की आमने-सामने हुई टक्कर में दो मजदूर की मौत हो गयी. हरियारी से काम कर वापस अपने घर भटोंधा लौट रहा बाइक सवार दिनेश हांसदा एवं राजीव मिर्धा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब पांच घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद देर शाम करीब साढ़े छह बजे जाम हटा लिया गया.
क्या है मामला : गुरुवार को भटोंधा निवासी दिनेश हांसदा (25) एवं राजीव मिर्धा (22) दैनिक मजदूरी कर हरियारी से अपने गांव भटोंधा लोट रहा था. बाइक पर सवार दोनों मजदूर का पिकअप वैन से सामने से टक्कर हो जाने के बाद दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंसडीहा- गोड्डा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. पोड़ैयाहाट प्रतिनिधि के अनुसार, हंसडीहा- गोड्डा मुख्य मार्ग भटोंधा के पास उग्र ग्रामीणों ने लगभग पांच घंटे तक जाम रखा. सूचना पर पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी सुधीर सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. मगर थाना प्रभारी की बात लोग नहीं मान रहे थे. हार कर एसडीओ नमन प्रियेश लकड़ा मौका ए वारदात स्थल पर पहुंचे. लोगों को दस-दस हजार के मुआवजा के साथ आगे सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग मान गये. देर शाम करीब साढ़े छह बजे जाम हटा लिया गया.
2014 में ठीक उसी स्थान पर 16 बरातियों की हुई थी मौत
16 मई 2014 में भटोंधा गांव के पास तीखी मोड़ में हंसडीहा से बरात लेकर लोट रहे वाहन के पलटने से करीब 16 लोगों की मौत हो गयी थी. स्थानीय लोग लगातार घटना को याद कर आपस में इस बात की भी चर्चा कर रहे थे कि यह स्थान खूनी मौत के मोड़ के रूप में जाना जाने लगा है.
राजीव मिर्धा के तीन बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया, दिनेश हांसदा को नहीं है बच्चा
घटना के बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर दहाड़ मार कर रो रहे थे. मुखिया डोरथी सोरेन सभी को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही थी. बताया कि दिनेश के बच्चे नहीं हैं, मगर राजीव के तीन बच्चों के माथे से पिता का साया उठ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement