23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोड़ैयाहाट में पत्थर से कुचकर अधेड़ की हत्या

कैलाशडीह जंगल में फेंका मिला शव, हत्या की आशंका पोड़ैयाहाट : थाना क्षेत्र के सकरी फुलवार अंतर्गत कैलाशडीह जंगल से एक अधेड़ व्यक्ति की लाश बरामद की गयी है. मृतक का उम्र लगभग 55 वर्ष व नाम राजू मुर्मू बताया जा रहा है. वह थाना क्षेत्र के भागा गांव का रहने वाला है. लाश की […]

कैलाशडीह जंगल में फेंका मिला शव, हत्या की आशंका

पोड़ैयाहाट : थाना क्षेत्र के सकरी फुलवार अंतर्गत कैलाशडीह जंगल से एक अधेड़ व्यक्ति की लाश बरामद की गयी है. मृतक का उम्र लगभग 55 वर्ष व नाम राजू मुर्मू बताया जा रहा है. वह थाना क्षेत्र के भागा गांव का रहने वाला है. लाश की जानकारी पुलिस को पंचायत प्रतिनिधियों ने दी. पंचायत प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी ग्रामीणों से हुई. ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह लाश को जंगल में फेंका देखा. सूचना पर पुलिस जंगल पहुंच कर लाश को बरामद किया. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया में गला दबा कर एवं पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दिये जाने की आशंका है. घटनास्थल से कॉपी, कपड़ा, मोबाइल, कागज साइकिल बरामद किया गया है.
जांच-पड़ताल में
जुटी पुलिस
लाश को कब्जा में लिये जाने के बाद पुलिस को मृतक के नाम की जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस इस मामले को हत्या की नजर से देख रही है. जांच पड़ताल में जुट गयी है. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इसका भी उद्भेदन कर लिया जायेगा.
एक माह में दो शव बरामद
पोड़ैयाहाट में अब तक एक माह में दो शव को बरामद किये गये है. इसके पहले भी पोड़ैयाहाट में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. पोड़ैयाहाट के चामुडीह में फंदे से लटका हुआ शव पुलिस को मिला था. हत्या किये जाने के बाद लाश को ठिकाना लगा दिया गया था, जिसकी शिनाख्त पुलिस नहीं कर पायी है.
संताल परगना में रफ्तार ने ली पांच लोगों की जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें