18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम उज्ज्वला योजना के लाभुकों को गैस कनेक्शन देने का दिया निर्देश

जामताड़ा : जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना का शत प्रतिशत लाभ लाभुकों के बीच पहुंचाने को लेकर समाहरणालय स्थित एसजीएसवाइ हॉल में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर ने बैठक की. इस दौरान जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे. मौके पर डीएसओ ने कहा जिला के […]

जामताड़ा : जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना का शत प्रतिशत लाभ लाभुकों के बीच पहुंचाने को लेकर समाहरणालय स्थित एसजीएसवाइ हॉल में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर ने बैठक की. इस दौरान जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे. मौके पर डीएसओ ने कहा जिला के प्रखंडों में उज्ज्वला गैस योजना का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना है. इसके लिए सभी डीलरों को आवेदन प्राप्त कर केवाइसी करने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

कहा संबंधित एमओ एक सप्ताह में योजना की प्रगति दिखायें. कहा बगैर टीन नंबर वाले अंत्योदय कार्डधारी, एससी एसटी कार्डधारी, पिछड़ा वर्ग वन तथा प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के लिए चिह्नित सभी लाभुकों को उज्ज्वला योजना का लाभ दें. इस कार्य में लाभुकों को जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता में परेशानी न हो तो इस पर एमओ को ध्यान दें. वहीं गैस वितरण एजेंसी को समय पर गैस कनेक्शन देने को कहा. मौके पर पाहन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर संजय पाहन, डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिरोमणी यादव आदि मौजूद थे.

उज्जवला गैस वितरण का आंकड़ा
प्रखंड कुल लक्ष्य केवाइसी की संख्या
फतेहपुर 11524 5117
जामताड़ा 19715 10528
करमाटांड़ 12432 3403
कुंडहित 13414 3573
नाला 16976 5890
नारायणपु 17571 7176
कुल 91632 35687

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें