जामताड़ा : जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना का शत प्रतिशत लाभ लाभुकों के बीच पहुंचाने को लेकर समाहरणालय स्थित एसजीएसवाइ हॉल में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर ने बैठक की. इस दौरान जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे. मौके पर डीएसओ ने कहा जिला के प्रखंडों में उज्ज्वला गैस योजना का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना है. इसके लिए सभी डीलरों को आवेदन प्राप्त कर केवाइसी करने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
कहा संबंधित एमओ एक सप्ताह में योजना की प्रगति दिखायें. कहा बगैर टीन नंबर वाले अंत्योदय कार्डधारी, एससी एसटी कार्डधारी, पिछड़ा वर्ग वन तथा प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के लिए चिह्नित सभी लाभुकों को उज्ज्वला योजना का लाभ दें. इस कार्य में लाभुकों को जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता में परेशानी न हो तो इस पर एमओ को ध्यान दें. वहीं गैस वितरण एजेंसी को समय पर गैस कनेक्शन देने को कहा. मौके पर पाहन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर संजय पाहन, डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिरोमणी यादव आदि मौजूद थे.