जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में डीसी आदित्य कुमार आनंद ने जिला समन्वय समिति की बैठक की़ इस दौरान शिक्षा विभाग के कार्यों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग में सारी व्यवस्थाएं चौपट है़ वहीं बैठक के दौरान डीएसइ को जमकर फटकार लगायी. कहा दो माह में स्कूली बच्चों को दी जा रही छात्रवृत्ति का बैंक खाता एक भी नहीं खुला है़
कहा, मामले में जांच कर दोषी को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं शिक्षा विभाग के चल रहे सभी कार्यों को जांच करने को लेकर जिलास्तरीय टीम बनाने का निर्देश दिया़ कहा जिला स्तर से बनायी गयी टीम में एक वरीय पदाधिकारी, दो पर्यवेक्षक और दो लिपिक रहेंगे जो सारे कार्यों की जांच करेंगे. सभी बीडीओ अपने क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण करे. इसके अलावे निरीक्षण में पायी गयी कमियों पर विचार करें.