29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदे तीन ट्रकों को पुलिस ने किया जब्त

मिहिजाम : पुलिस ने बुधवार की रात मुख्य पथ पर टुडू पेट्रोल पंप के निकट कोयला लदे तीन ट्रकों को जब्त किया है. पुलिस की गश्ती दल ने संदेह होने पर उक्त ट्रकों को रोका. ट्रक संख्या जेएच10 एए 4303, बीआर 16ए 7251, डब्ल्यू बी 37 सी 9669 बंगाल के दुर्गापूर के निकट एक कोलियरी […]

मिहिजाम : पुलिस ने बुधवार की रात मुख्य पथ पर टुडू पेट्रोल पंप के निकट कोयला लदे तीन ट्रकों को जब्त किया है. पुलिस की गश्ती दल ने संदेह होने पर उक्त ट्रकों को रोका. ट्रक संख्या जेएच10 एए 4303, बीआर 16ए 7251, डब्ल्यू बी 37 सी 9669 बंगाल के दुर्गापूर के निकट एक कोलियरी से कोयला लोड कर बिहार के मधुबनी जा रहा था. पुलिस निरीक्षक धनंजय प्रसाद ने बताया कि ट्रक चालक कोयले के कागजात पुलिस को दिये हैं. कागजातों की जांच की जा रही है.

जिस कंपनी द्वारा कोयले का उठाव का जिक्र दस्तावेज में किया गया है, वह वास्तविक रूप में सही पाये जाने पर ट्रकों को छोड़ दिया जायेगा. कागजात सही नहीं पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सूत्रों का कहना है कि मिहिजाम जामताड़ा हाइवे से रात में फर्जी कागजात के सहारे कोयले को बंगाल से बिहार के इलाके में खपाया जा रहा है. ट्रक चालक के पास जो कागजात होते हैं वह सामान्य तौर पर देखे जाने पर ऑरिजनल जैसा प्रतीत होता है. कोयला कारोबारियों की भाषा में डिस्को पेपर के सहारे कारोबारी लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें