नारायणपुर : जंगली हाथियों का झुंड धनबाद के टुंडी से पुन: नारायणपुर प्रखंड पहुंचा. बीती रात क्षेत्र में जम कर उत्पात मचाया. झुंड ने देवलबाड़ी पंचायत के नतूनडीह एवं जानेडीह गांव के आधा दर्जन ग्रामीणों के घरों को तोड़ डाला. इसके अलावा चार बीघा गेहूं के खेत को रौंद डाला. बता दें कि नतूनडीह गांव के आदिवासी टोला एवं जानेडीह गांव में पहुंच कर लखन हांसदा, दिलचांद हांसदा, मैनेजर हांसदा, छोटू हांसदा, बुदिलाल हांसदा एवं बसंती किस्कू के घर को तोड़ा. घर के तोड़े जाने से ग्रामीण काफी भयभीत हैं.
जानेडीह गांव वासी रामकिशुन सोरेन के चार बीघा खेत में लगी गेहुं की फसल को रौंद डाला. ग्रामीण कई दिनों से रातजग्गा कर रहे हैं. दो बारा कहीं हाथी गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाना न शुरू कर दे. बता दें कि सोमवार को बरीयरपुर एवं बनभीतर टोला में भी कई मकानों को तोड़ डाला था. बीती रात वन विभाग एवं हाथी भगाओ दस्ता ने झुंड को टुंडी तक भगया था. दो बारा झुंड कैसे पहुंच कर तांडव मचाया इसका भनक तक वन विभाग को नहीं लगा.