सकलपुर गांव के लोग जुटे थाने में
विद्यासागर : सकलपुर गांव में हुए दो गुटों के बीच हुए विवाद को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक तालेडीह गांव में हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रेम रंजन उरांव ने की. इसमें एसडीपीओ राजबली शर्मा, बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने कहा के सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ रहे. कानून तोड़ने वालों पर प्रशासन शक्त कार्रवाई करेगी. इन लोगों ने कहा कि पुलिस जनता की सहयोग के लिए कानून अपने हाथ में नहीं लें. इस प्रकार के विवाद से गांव व समाज की बदनामी अन्य क्षेत्र में होती है. सभी गिला शिकवा भुलाकर एक साथ मिलकर रहे.