29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफिया के लिये ताक पर नियम कानून चालना घाट से बेधड़क हो रही बालू चोरी

दु:साहस. दिन में भी नहीं दिखता अवैध कारोबार या मोड़ लेते हैं मुंह जामताड़ा : जिले में इन दिनों अवैध बालू का कारोबार जोरों पर है. रात के अंधेरे में ही नहीं दिन में भी बिना अनुमति प्राप्त घाट से बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. लेकिन विभाग इस दिशा में मौन […]

दु:साहस. दिन में भी नहीं दिखता अवैध कारोबार या मोड़ लेते हैं मुंह

जामताड़ा : जिले में इन दिनों अवैध बालू का कारोबार जोरों पर है. रात के अंधेरे में ही नहीं दिन में भी बिना अनुमति प्राप्त घाट से बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. लेकिन विभाग इस दिशा में मौन साधे हुए है. विभाग की लापरवाही राज्य के राजस्व के लिये रोना बन गयी है. सरकार को प्रतिदिन लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है.
चालना घाट को नहीं मिला ईसी
थाना क्षेत्र के सबसे बड़े घाट चालना से विभाग द्वारा बालू उठाव का आदेश नहीं है. उसके बावजूद भी बालू माफिया प्रतिदिन ट्रैक्टर के माध्यम से बालू का उठाव धड़ल्ले से कर रहे हैं. प्रतिदिन इस घाट पर 50 से अधिक ट्रैक्टर बालू खपाया जा रहा है. मगर इसे देखने वाला कोई नहीं है. ये रात में तो चलता ही है मगर अब दिन में भी बेखौफ जारी है. मानो जिले में कानून नाम की कोई चीज नहीं हो.
गिरिडीह के रास्ते बिहार पहुंच रहा बालू
हाल के दिनों में ही पुलिस ने नाला थाना महेशमुंडा एवं बिंदापाथर थाना क्षेत्र के अजय नदी के रांगाशोला बालू घाट पर छापेमारी कर कई ट्रक को जब्त किया था. सभी जब्त ट्रक बिहार का ही था. इसी तरह जामताड़ा के चालना बालू घाट पर भी बिहार के माफियाओं की नजर लग हुई है. जानकारी के अनुसार यहां के बालू धनबाद थाना क्षेत्र के टुंडी के रास्ते गिरिडीह जाता है. उसके बाद बिहार के विभिन्न जिले में उक्त बालू को खपाया जाता है.
कहते हैं पदाधिकारी
चालना बालू घाट पर बालू उठाव का आदेश नहीं है. अभी तक इस घाट को ईसी नहीं दिया गया है. अगर ऐसी बात है तो छापेमारी की जायेगी.
– भोला हरिजन, सहायक खनन पदाधिकारी, जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें