29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रशर संचालक व पट्टाधारी कार्यस्थल पर शौचालय नहीं बनायेंगे, तो लाइसेंस रद्द

जामताड़ा रेलवे साइडिंग में कोयला चोरी पर अंकुश लगाने का निर्देश आरपीएफ व होमगार्ड को मिली जिम्मेवारी जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई़ इस दौरान डीसी ने जिले के सभी क्रशर संचालक व विभिन्न पट्टाधारी को अपने-अपने कार्यस्थल पर शौचालय […]

जामताड़ा रेलवे साइडिंग में कोयला चोरी पर अंकुश लगाने का निर्देश

आरपीएफ व होमगार्ड को मिली जिम्मेवारी
जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में डीसी रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई़ इस दौरान डीसी ने जिले के सभी क्रशर संचालक व विभिन्न पट्टाधारी को अपने-अपने कार्यस्थल पर शौचालय बनाने का निर्देश दिया़ कहा कि सभी को कई बार शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया गया था़, लेकिन संचालकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया़ जिला खनन पदाधिकारी को सभी से शौचालय निर्माण का प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया़, जो संचालक नियम का अनुपालन नहीं करेगा, उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. वहीं चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग आने वाले कोयला डंपरों पर तिरपाल ढक कर चालान के साथ भेजने का निर्देश दिया़
जामताड़ा रेलवे साइडिंग में अवैध कोयला चोरी पर हर हाल में अंकुश लगाने को कहा़ कोयला चोरी पर रोकथाम लगाने में आरपीएफ व होमगार्ड को जिम्मेदारी दी गयी. बावजूद भी कोयला की चोरी हो रहा है. डीसी श्री दूबे ने पांडेश्वर ईसीएल के अंतर्गत आने वाले नाला थाना क्षेत्र के कास्ता, पलासथली में हो रहे अवैध उत्खनन के गड्ढे को डोजरिंग करने का निर्देश दिया़ कहा कि अवैध उत्खनन गड्ढे में किसी प्रकार का घटना होती है तो सारी जिम्मेवारी पांडेश्वर इसीएल को होगी़ इसके लिए इसे गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया़ मौके पर एसी विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, चितरा जीएम प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें