विद्यासागर : सकलपुर गांव में गुरुवार रात दो समुदाय के बीच उठा तनाव शनिवार के दिन भी यथावत रहा. हालांकि गांव में मौजूदा हालात को देखते हुए शांति बहाल करने के लिए प्रशासन ने पुलिस तैनात कर दिये हैं. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. हालांकि प्रशासनिक कार्रवाई के तहत दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्रशासन गांव में शांति बहाल करने के लिए ऐंड़ी चोटी एक किये हुए है. पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राथमिकी में एक पक्ष से 16 व दूसे पक्ष से भी 16 लोगों को नामजद बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.